17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

अनहोनी. शिवनगर डेहरिया विद्यालय के समीप दुर्घटना, परिजन गमगीन एसएच 77 पर कालाबलुआ शिवनगर गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में बालक की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की ठोकर से यह हादसा हुआ. इसके बाद घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष व बीडीओ के प्रयास से मामला […]

अनहोनी. शिवनगर डेहरिया विद्यालय के समीप दुर्घटना, परिजन गमगीन

एसएच 77 पर कालाबलुआ शिवनगर गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में बालक की मौत हो गयी. अज्ञात वाहन की ठोकर से यह हादसा हुआ. इसके बाद घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष व बीडीओ के प्रयास से मामला शांत हुआ.
रानीगंज : रानीगंज सरसी एसएच 77 पर कालाबलुआ शिवनगर गांव के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर आवागमन बाधित कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ राजा राम पंडित व रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदल बल घटनास्थल पहुंचे. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों के आक्रोश को शांत किया.
मृतक के परिजन को तत्काल बीडीओ ने कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ योजना के तहत कुल 23 हजार रुपये दिये. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इस बीच लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन के रूप में आयी मौत : जानकारी अनुसार मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ शिवनगर निवासी अनुज कुमार के आठ वर्षीय पुत्र सोना कुमार अपने घर के समीप सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान सरसी से रानीगंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सोना गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ आयी.
गांव में मातम पसर गया. परिजनों की चीख से माहौल गमगीन हो गया. परिजन व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर आवागमन बाधित कर दिया. बार-बार हो रहे सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही मामले में समुचित पहल व मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोग सड़क पर डटे रहे. आवागमन बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष व बीडीओ के प्रयास से मामला शांत हुआ.
थानाध्यक्ष ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना को लेकर मृतक के परिजन के बयान अनुसार समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें