अररियाः सड़क दुर्घटना में गुरुवार देर शाम मदनपुर गांव निवासी सुरेंद्र मोहन झा की मौत हो गयी. जबकि घायल वेदाकांत झा को सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.
घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम दोनों एक बाइक से खवासपुर गांव में आयोजित भोज में शामिल होने के बाद गांव लौट रहे थे. रामपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बुरी तरह चोटिल हो जाने से सुरेंद्र मोहन झा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि वेदाकांत झा को प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया. मृतक का दाह संस्कार गुरुवार देर रात कर दिया गया. घटना से मदनपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.