अररिया : सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन पर डीएम भी मर्माहत हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि सांसद तस्लीमुद्दीन की शख्सियत सीमांचल के लिये पितातुल्य थी. वे हिंदु-मुसलिम भाईचारा के प्रतीक थे. डीएम ने कहा कि तसलीम साहब का निधन खुद उनके लिये व्यक्तिगत क्षति है.अपने शोक संदेश में आगे उन्होंने ज़िले वासियों से धैर्य व शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा है कि स्वर्गीय सांसद अपनी मासूम मुस्कुराहट व सहज व्यक्तित्व के चलते विरोधियों को भी अपना मुरीद बना लेते थे.
वे सभी अधिकारियों के प्रिय थे. डीएम ने अपने संदेश में कहा है कि उनके दो साल के कार्यकाल में सांसद तस्लीमुद्दीन से उन्हें हर तरह का सहयोग मिला. सही मायनों में वे विकास पुरुष थे. उनके विकास के एजेंडे पर आगे काम होता रहेगा. दुनिया छोड़ने के बाद भी वे लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. वो दुआ करते हैं कि खुदा उनके परिजनों को इस दुख को झेलने की शक्ति दे.