रानीगंजः क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में कथित तौर पर दहेज लोभियों ने सोमवार को एक विवाहित महिला को जला कर मारने का प्रयास किया. बुधवार को गंभीर अवस्था में परिजनों ने पीड़िता को रेफरलअस्पताल रानीगंज लाया. जहां सूचना पर पहुंचे रानीगंज थाना के एसआइ अमित कुमार ने पीड़िता का बयान लिया.
इसमें पीड़िता ने दहेज के खातिर प्रताड़ित करने का आरोप सास विमला देवी, ससुर राजेश्वर मंडल व पति रविंद्र मंडल पर लगाया है. हालांकि गंभीर स्थिति के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. पुलिस को दिये बयान में पीड़िता 24 वर्षीय रूबी देवी ने कहा कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे सास, ससुर व पति ने खाना बनाने वाली छोलनी को चूल्हे की आग में गरम कर चेहरे को बुरी तरह से जला दिया. इसके साथ ही मारपीट भी की.
पीड़िता ने कहा कि 2010 में पिता शंभु मंडल (रानीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी) ने रविंद्र मंडल के साथ शादी करायी थी. शादी के चार माह बाद से ही सभी आरोपी दहेज के रूप में एक लाख रुपया, एक भैंस, एक मोटरसाइकिल व अन्य समान की मांग करने लगे. पिता की गरीबी के कारण मांग पूरी नहीं होने पर लगातार मारपीट किया जाने लगा. इस बीच मैं प्रीतम (दो वर्ष) की मां बनी. और समय के साथ स्थिति सामान्य करने का जद्दोजहद करती रही. पर दहेज लोभियों ने अपनी मांग मनवाने को लेकर सोमवार को जला कर मारने का प्रयास किया. मामले में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.