फारबिसगंज : जोगबनी थाना क्षेत्र के घुसकी पट्टी वार्ड संख्या दो में बच्चों के बीच हुए पुराने विवाद को ले शुक्रवार की रात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल तीनों पिता पुत्र क्रमशः मो तंजीर पिता मो विफत अली, मो अमजद पिता मो तंजीर, मो साहेब पिता मो तंजीर को उनके परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने घायल तीनों पिता पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद हालात नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अनि शिवनाथ ठाकुर सदल बल अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज किया. घायलों ने बताया कि पूर्व में बच्चों के बीच हुई विवाद के कारण शुक्रवार कि रात अचानक मो इलियास, मो फारुख, मो नईम, मो तालिब, मो आशिक, मो सतीन सहित अन्य ने एक मत हो कर उनके घर में घुस कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिये गये बयान को अग्रिम कार्रवाई के लिए जोगबनी थाना भेज दिया गया है.