शौचालय निर्माण Â लक्ष्य है पहाड़ जैसा, आसान नहीं है डगर
Advertisement
पांच माह में 80 पंचायतों को करना है ओडीएफ
शौचालय निर्माण Â लक्ष्य है पहाड़ जैसा, आसान नहीं है डगर जिले में तीन सालों में कुल 47 हजार शौचालय बन सके हैं. इस वित्तीय वर्ष में 97 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य है. चयनित 20 पंचायतों की प्रगति दे रहे आगे का संकेत अररिया : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के […]
जिले में तीन सालों में कुल 47 हजार शौचालय बन सके हैं. इस वित्तीय वर्ष में 97 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य है.
चयनित 20 पंचायतों की प्रगति दे रहे आगे का संकेत
अररिया : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत जिले में ग्रामीण शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित समय में पूरा करना आसान नहीं है. लक्ष्य पहाड़ जैसा है, जबकि डगर बहुत मुश्किल. क्योंकि प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित 20 पंचायतों की प्रगति की रफ्तार का संकेत देने के लिए काफी है. बुधवार को हुई बैठक व संबंधित कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योजना शुरू होने के बाद से लेकर अब तक लगभग तीन सालों में जिले में कुल मिला कर 47 हजार शौचालय बन सके हैं. वहीं वर्तमान वर्ष में लगभग 97 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है.
लक्ष्य के अलावा सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अब सरकार ने शौचालयों की संख्या बढ़ाने के बजाये सैचूरेशन मोड में काम करने का निर्देश जारी किया है. यानी वार्ड व पंचायत वार ओडीएफ करने का काम सौंपा है. पर जिले का हाल ये है कि तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में अब तक रामपुर कोदरकट्टी के अलावा कोई दूसरा पंचायत ओडीएफ नहीं हो पाया है, जबकि पंचायतों की संख्या 218 है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक ही जिले में डीएम के नेतृत्व में शौचालय निर्माण का बीड़ा उठाया गया है. विभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जिले के 20 पंचायतों को ओडीएफ करने के लिए चयनित करते हुए काम चल रहा है. पर आंकड़े बताते हैं कि रफ्तार अच्छी नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के बाद भी अब तक सभी 20 पंचायतों में कुल 15 हजार के करीब शौचालय बने तो हैं, पर केवल 61 वार्ड ही ओडीएफ हुए हैं, जबकि कुल वार्डों की संख्या 257 है. चयनित पंचायतों में अररिया प्रखंड के कमलदाहा व बनगामा, रानीगंज के हसनपुर, भरगामा के सिरसिया हनुमानगंज को छोड़ अन्य पंचायतों की स्थिति अच्छी नहीं है.
अधिकारियों के लिए संतोष की बात यह है कि बुधवार को हुई बैठक में मिशन निदेशक बाला मुरुगन डी ने ये जरूर कहा था कि काम बहुत मुश्किल है. बरसों पुरानी आदत को बदलना आसान नहीं. पर याद रखने वाली बात ये है कि उन्होंने ये भी जोड़ा था कि काम करना ही होगा. 2019 तक सभी जिलों को पूरी तरह ओडीएफ करना ही होगा. उन्होंने चालू वर्ष में लगभग 100 पंचायतों को ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया था.
दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करेंगे
जिला पंचासयती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में 218 पंचायत है. बचे हुए समय के मद्दे नजर वर्ष 2017 में 79 पंचायतों को ओडीएफ करना है. योजना बनी है. दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
चयनित पंचायतों की प्रगति
चयनित पंचायत 20
कुल वार्ड 257
कुल शौचालय निर्माण 15013
कुल ओडीएफ वार्ड 61
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement