अररिया आरएस : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को रामपुर कोदरकट्टी गांव में स्कूल से पढ़ कर अपने घर लौट रहे एक बालक को ऑटो ने ठोकर मार दी. इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बालक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां बालक को चिकित्सक डॉ कनिष्क कुणाल ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी अनुसार सत्यनारायण सिंह का आठ वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार गांव के ही एक स्कूल से पढ़ कर पैदल घर लौट रहा था.
इसी दौरान रामपुर कोदरकट्टी चौक के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे ठोकर मार दी या व फरार हो गया. इससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के परिजन कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार ने बताया कि ऑटो की पहचान की जा रही है. सूचना पर पर नगर थाना एसआइ परितोष कुमार दास ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.