परेशानी . पिछले दस दिनों से कई बैंकों के लिंक फेल
Advertisement
13 करोड़ का लेन-देन प्रभावित
परेशानी . पिछले दस दिनों से कई बैंकों के लिंक फेल बैंक का लिंक फेल रहने से कॉरपोरेशन बैंक के पांच हजार खाताधारियों को परेशानी हो रही है. ग्राहकों के अलावा बीएसएफसी व अन्य सरकारी लेन-देन भी ठप हुआ है. अररिया : विगत दस दिनों से कॉरपोरेशन बैंक का लिंक फेल रहने के कारण लगभग […]
बैंक का लिंक फेल रहने से कॉरपोरेशन बैंक के पांच हजार खाताधारियों को परेशानी हो रही है. ग्राहकों के अलावा बीएसएफसी व अन्य सरकारी लेन-देन भी ठप हुआ है.
अररिया : विगत दस दिनों से कॉरपोरेशन बैंक का लिंक फेल रहने के कारण लगभग पांच हजार ग्राहक परेशान हो रहे हैं. यह परेशानी बीएसएनएल द्वारा दिये गये इंटरनेट सेवा के खराब होने के कारण हुई है. बैंक के पास इंटरनेट के लिए बीएसएनएल के अलावा दूसरा कोई नेटवर्क नहीं है. बीएसएनएल के कर्मियों की माने तो यह परेशानी अगले एक सप्ताह तक रह सकती है. जानकारी अनुसार गत चार जुलाई को हुए वज्रपात के बाद से ही बीएसएनएल का विमास सिस्टम में खामी आ गयी है. इसे दूर करने के लिए छह जुलाई को ही बीएसएनएल द्वारा अपने कर्मी को पश्चिम बंगाल के पालघाट भेजे जाने की बात कही जा रही है.
इधर बीएसएनएल के कारण इसका खामियाजा कॉर्पोरेशन बैंक समेत शहर के पीएनबी, यूको बैंक व अन्य बैंकों को भी उठाना पड़ रहा है. कुछ बैंकों ने तो इंटरनेट के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है. इससे उनके व्यवसाय व सेवा पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है. लेकिन इससे सबसे ज्यादा परेशानी कॉरपोरेशन बैंक के खाताधारक को ज्यादा हो रही है. यहां तक कि बैंक कर्मियों को भी डेली रिपोर्ट के लिए पूर्णिया अथवा भागलपुर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
ग्राहकों में पनप रहा आक्रोश
कॉरपोरेशन बैंक के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले का एक मात्र बैंक होने के कारण जिले भर का लोड इसी एक शाखा पर है. लिंक फेल होने के कारण अब तक इस बैंक का लगभग 13 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ है. कॉरपोरेशन बैंक में पांच हजार सेविंग एकांउट के अलावा 60 चालू खाता भी हैं. इसके अलावा बीएसएफसी, अररिया कॉलेज, वृद्धा पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं के खाते इस शाखा में हैं.
ठीक होने में लगेंगे सात-आठ िदन
वज्रपात के कारण विमास सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गयी है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें अभी सात-आठ िदन का समय लग सकता है.
प्रणव कुमार साह, एसडीओ, बीएसएनएल
बैंक प्रबंधन को दी गयी है सूचना
बीएसएनएल को रोज कहा जा रहा है. इंटरनेट सेवा ठीक नहीं होने के कारण बैंक का कार्य प्रभावित हो रहा है. आवश्यक कार्यों को िनबटाने के लिए पूर्णिया और भागलपुर शाखा की दौड़ लगाने पड़ती है. इस बारे में बैंक प्रबंधन को सूचना दे दी गयी है.
आलोक कुमार, शाखा प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement