अररियाः प्रखंड क्षेत्र के चंद्रदेई पंचायत में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में अररिया आरएस ओपी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में शराब का अवैध कारोबारी चंद्रदेई निवासी मनोज साह पिता सदानंद साह को 21 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
आरएस ओपी प्रभारी ओम प्रकाश से मिली जानकारी मुताबिक गिरफ्तार अपराधी को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. उत्पाद विभाग के एसआइ बालेश्वर पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी द्वारा आर्थिक दंड के तौर पर नौ हजार की राशि जमा करवाये जाने के बाद मामले को संधारित करते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया है.