Advertisement
आम तोड़ने गयी नाबालिग लड़की की पीट कर हत्या
नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया बाजार के वार्ड संख्या आठ में रविवार की शाम को आम तोड़ने गयी आठ वर्षीय नाबालिग लड़की को बगीचा मालिक ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को घटनास्थल के समीप ही एक कुआं के पास छोड़ कर सभी आरोपित फरार हो गये. […]
नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया बाजार के वार्ड संख्या आठ में रविवार की शाम को आम तोड़ने गयी आठ वर्षीय नाबालिग लड़की को बगीचा मालिक ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को घटनास्थल के समीप ही एक कुआं के पास छोड़ कर सभी आरोपित फरार हो गये. मृतका की पहचान बसमतिया वार्ड संख्या- 19 निवासी इब्राहिम साफी की आठ वर्षीय पुत्री अमेरुन खातून के रूप में की गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने कुआं के पास पड़े बच्ची के शव को देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतका के पिता इब्राहिम साफी के आवेदन पर बसमतिया/नरपतगंज में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें बसमतिया वार्ड संख्या आठ निवासी संजय मेहता पिता कपिलेश्वर मेहता व विनोद मेहता पिता रामस्वरूप मेहता को अभियुक्त बनाया गया है.
पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज :
शाम को बसमतिया वार्ड संख्या पांच निवासी इब्राहिम साफी के साथ उसकी पुत्री बाजार जा रही थी. लेकिन, रास्ते में आम बगीचा देख कर आम तोड़ने लगी. जब पिता बाजार से लौटा, तो पता चला कि बगीचा के पास ही बगीचा मालिक ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है.
साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बगीचा के समीप स्थित कुआं के पास छोड़ दिया व सभी फरार हो गये. जानकारी मिलते ही परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंचे और शव को देखा. मामले की पुष्टि करते हुए बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया गया है. पिता के आवेदन पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement