7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छठ पूजा के बाद 13-14 को पटना से वापसी का विमान किराया सबसे अधिक, देखें नई रेट लिस्ट

Bihar News: छठ के बाद का पहला शनिवार व रविवार होने से अधिक भीड़ रहेगी. 13 व 14 नवंबर को सर्वाधिक किराया की वजह इन दोनों दिनों का छठ के बाद पड़ने वाला पहला शनिवार और रविवार होना है. गुरुवार को छठ के सुबह का अर्घ्य है

Bihar News: छठ पूजा के बाद 13 व 14 नवंबर को पटना से वापसी का विमान किराया सबसे अधिक है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए 14 नवंबर जबकि अहमदाबाद के लिए यह 13 नवंबर को सबसे अधिक है. चेन्नई और बेंगलुरू के लिए दोनों दिन समान किराया है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु का किराया बेस प्राइस से दोगुना जबकि हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए तीन गुना हो गया है.

कोलकाता के लिए यह बेस प्राइस से चार गुना तक बढ़ गया है. छठ के बाद का पहला शनिवार व रविवार होने से अधिक भीड़ रहेगी. 13 व 14 नवंबर को सर्वाधिक किराया की वजह इन दोनों दिनों का छठ के बाद पड़ने वाला पहला शनिवार और रविवार होना है. गुरुवार को छठ के सुबह का अर्घ्य है और बाहर से आने वाले अधिकतर लोग शुक्रवार को इसलिए काम पर नहीं लौट रहे हैं.

उस दिन लौटने पर भी उसी दिन कार्य स्थल पर योगदान देना संभव नहीं है, जबकि उसके बाद शनिवार और रविवार होने के कारण दो दिनों की अतिरिक्त छुट्टी मिल गयी है. लिहाजा रविवार को वापसी की हवाई यात्रा लोगों की पहली पसंद है.

Also Read: जहरीली शराब से अब तक गोपालगंज में 18 और पश्चिमी चंपारण में 16 लोगों की मौत, दो थानेदार व दो चौकीदार निलंबित

शहर 13 नवंबर14 नवंबर

मुंबई – 9191-10977

दिल्ली – 5246 – 5709

कोलकाता – 5202 – 6462

बेंगलुरु – 7512 – 7512

चेन्नई – 7169 – 7169

हैदराबाद – 7927 – 9562

अहमदाबाद – 10577 – 9949

स्रोत: गोइबिबो डॉट कॉम पर शुक्रवार शाम छह बजे प्रदर्शित किराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें