पटना: राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से चार को छोड़ कर बाकी सभी में चुनावी जंग का खाका तैयार हो चुका है. जदयू ने 32 सीटों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. पार्टी अध्यक्ष शरद यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे. जदयू ने लोजपा से आनेवाले जाकिर अनवर और राजद से आये शकुनी चौधरी को टिकट नहीं दिया है.
शकुनी चौधरी को भागलपुर से और जाकिर अनवर को अररिया से उम्मीदवार बनाये जाने के कयास लग रहे थे.
दूसरी सूची में पार्टी ने 10 वर्तमान सांसदों को दोबारा उम्मीदवार बनाया है, जबकि 20 सीटों पर नये उम्मीदवार दिये हैं. जहानाबाद सीट पर आम्रपाली ग्रुप के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा ने सुपौल व बक्सर, कांग्रेस ने वाल्मिकीनगर और रालोसपा ने सीतामढ़ी के लिए प्रत्याशी तय नहीं किया है.