Advertisement
खड़े ट्रक से टकरायी स्कॉर्पियो, पांच की मौत
देवघर से तीन बच्चों का मुंडन करा लौट रहा था परिवार, लखीसराय में हुआ हादसा लखीसराय : सोमवार की देर रात टाउन थाने के महिसोना व शरमा गांव के बीच महिसोना सीमाना के पुल संख्या 45/01 के पास स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. इसमें स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौत हो […]
देवघर से तीन बच्चों का मुंडन करा लौट रहा था परिवार, लखीसराय में हुआ हादसा
लखीसराय : सोमवार की देर रात टाउन थाने के महिसोना व शरमा गांव के बीच महिसोना सीमाना के पुल संख्या 45/01 के पास स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. इसमें स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन घायल हो गये. इनमें नौ लोगों की हालत गंभीर है.
सुनीता देवी ने बताया कि वे लोग मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी ब्लॉक थाने के गोपालपुर तरौरा गांव से एक स्कॉर्पियो में सवार होकर विनय दास की पुत्री काजल व दो पुत्र शिवम व सत्यम का मुंडन करने के लिए देवघर गये थे. सोमवार को मुंडन करा कर वे लोग रात में लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनके ड्राइवर ने ठोकर मार दी.
इससे स्कॉर्पियो का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उस दिशा में बैठे पांच लोगों की मौत हो गयीं. इनमें विनय दास, अनोज दास, जयलस देवी, सुरेंद्र दास की पुत्री निशा कुमारी व कौशल्या देवी शामिल हैं, जबकि विनय दास की पत्नी रीना देवी, विनय दास का पुत्र सत्यम कुमार, शिवम कुमार, पुत्री काजल, सुरेश दास की पत्नी किरण देवी, सुरेंद्र दास की पत्नी रेखा देवी व पुत्र सुजीत कुमार, स्कॉर्पियो का ड्राइवर भोला महतो को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, सुनीता देवी, ललन कुमार व सागर कुमार को हल्की चोटें आयी हैं.
मृतकों में कौशल्या देवी व विनय दास मुजफ्फरपुर जिले के ही मोतीपुर थाने के बरियापुर गांव के हैं तथा दोनों मां-बेटे हैं.मृतक विनय दास अपने तीन बच्चों का मुंडन कराने अपने ससुराल से देवघर गये थे और लौटने के दौरान हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. वहीं, मरने वालों में जयलस देवी व निशा कुमारी दादी-पोती हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में ड्राइवर की लापरवाही की बात सामने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement