हाजीपुर (वैशाली) : हाजीपुर प्रखंड कार्यालय के पास शुक्रवार की अहले सुबह दो युवकों की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घटना का कारण पूर्व की रंजिश बताया जा रहा है. मृतकों में नगर थाने के सुभाष चौक निवासी मनीष कुमार और एसडीओ रोड निवासी निक्की कुमार शामिल हैं. घायल युवक स्थानीय पोखरा मोहल्ला निवासी बंटी कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान चाणक्या कॉलोनी स्थित आइसक्रीम फैक्टरी के पास तीन युवकों को घायलावस्था में पड़ा देखा.
आनन-फानन में पुलिस तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. वहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय कोनहारा घाट पर शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि परिजनों को मनीष के सिर व पैर पर गोली का निशान दिखा. इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गयी. पुलिस जैसे ही कोनहारा घाट पर पहुंची कि अचानक लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ पहले धक्कामुक्की की और फिर वहां से खदेड़ दिया. उसके बाद उग्र लोगों ने पुलिस की जीप को फूंक दिया.