Advertisement
गोलीबारी में पूर्व विधायक के बेटे समेत छह घायल
गोपालगंज. शहर के जंगलिया में बच्चों के विवाद को लेकर राजद के पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू और अधिवक्ता के परिजनों के बीच गोलबारी हुई. इसमें राजद नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत नाजुक है. उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस […]
गोपालगंज.
शहर के जंगलिया में बच्चों के विवाद को लेकर राजद के पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू और अधिवक्ता के परिजनों के बीच गोलबारी हुई. इसमें राजद नेता के पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत नाजुक है. उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है.
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि राजद के पूर्व विधायक को भी इसमें आरोपित किया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू के बड़े भाई 50 वर्षीय अजीमुल हक बुधवार की रात 9:30 बजे अपने घर से थोड़ी दूर स्थित मसजिद की तरफ गये थे. इस बीच अधिवक्ता नेहाल अख्तर के साथ तू- तू -मैं- मैं हो गयी. हल्ला सुन कर दोनों पक्ष से लोग इकट्ठा हो गये. इसके बाद मामला बढ़ गया और गोलीबारी होने लगी. इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो हुए. राजद नेता रेयाजुल हक राजू , उनके पुत्र एजाजुल हक और विधायक के समर्थक सुजीत कुमार शुक्ला व अजिमुल हक घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के अधिवक्ता नेहाल अख्तर, फकरुदीन हसन व मोहम्मद आजाद घायल हो गये हैं. पुलिस ने अधिवक्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement