Advertisement
निखिल चाइल्ड होम से फरार बच्चे गया से बरामद
पटना/गया : भूतनाथ रोड स्थित निखिल चाइल्ड होम के संचालकों ने तीन बच्चों को उनके परिजनों से नहीं मिलाया, तो वे वहां से भाग गये. तीनों बच्चों को गया जंकशन से बरामद किया गया.रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे थे] जिससे शक हुआ, तो उनसे पूछताछ की गयी. […]
पटना/गया : भूतनाथ रोड स्थित निखिल चाइल्ड होम के संचालकों ने तीन बच्चों को उनके परिजनों से नहीं मिलाया, तो वे वहां से भाग गये. तीनों बच्चों को गया जंकशन से बरामद किया गया.रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे थे] जिससे शक हुआ, तो उनसे पूछताछ की गयी. पूछताछ करने पर वे रोने लगे. थानाध्यक्ष ने तीन बच्चों को खाना खिलाया और प्यार से उससे पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार से बिछड़ गये थे. उन्हें पटना के निखिल चाइल्ड होम में भेजा गया. वहां तीनों की पहचान हो गयी.इसके बावजूद होम संचालक उन्हें उनके परिवार से नहीं मिला रहे थे.
तीन में से एक बच्चा छत्तीसगढ़ का : तीन बच्चों के नाम मंजीत हेम्ब्रम (13 साल), अरुण कुमार (12 वर्ष) व देव शरण कुमार (12 वर्ष) बताये गये हैं. मंजीत शेखपुरा जिले के केशर सिबू हेम्ब्रम का बेटा है. अरुण कुमार सीतामढ़ी जिले के शिपरा गांव के रहनेवाले पवन ओमना का पुत्र है. वहीं, देव शरण छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर गांव का रहनेवाला है. दूसरी तरफ, गया जंकशन के आठ नंबर प्लेफॉर्म दो अन्य बच्चों को रेल पुलिस ने बरामद किया. दोनों खिजरसराय के सरबदहा गांव के रहनेवाले हैं. उनके नाम मो रजा (12 वर्ष) व मो तासिख (12 वर्ष) हैं. सभी बच्चों को चाइल्डलाइन में भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.
मासूम बच्चे ने लगाया संचालक पर आरोप : फरार बच्चों में पटना चाइल्ड लाइन के संचालक पर आरोप लगाया कि वे लोग उन्हें उनके परिवार से नहीं मिला रहे थे. अपने परिजनों से मिलने की कोई उम्मीद न देख उन्होंने वहां से भागने की योजना बनायी रात में टूटी खिड़की के रास्ते वहां से भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement