27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी शाहनवाज से टिकट मांगने की नौबत नहीं: चौबे

भागलपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को अपना सुर बदलते हुए कहा कि मैं राज्य में कहीं से भी लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हूं. निर्णय पार्टी को करना है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी मेरी स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि मैं टिकट मांगने के लिए शाहनवाज हुसैन के […]

भागलपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को अपना सुर बदलते हुए कहा कि मैं राज्य में कहीं से भी लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हूं. निर्णय पार्टी को करना है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी मेरी स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि मैं टिकट मांगने के लिए शाहनवाज हुसैन के पास जाऊंगा.

श्री चौबे ने उक्त बातें शुक्रवार को तिलकामांझी स्थित गणोश नमो टी स्टॉल का उद्घाटन करने के बाद कही. उन्होंने इस मौके पर थोड़ी देर के लिए चाय के साथ चौपाल भी लगाया और जनता के सवालों का जवाब दिया. श्री चौबे ने बताया कि वे बिहार के 40 सीटों पर जीत व मोदी को पीएम बनाने के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं. वहीं स्थानीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन को किशनगंज से चुनाव लड़ने की बात पर अब भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कायम हैं.

उनका कहना है कि नेपाल व बांग्लादेश से हो रही तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए कोई अल्पसंख्यक समाज का बड़ा नेता किशनगंज से चुनाव जीत सकता है. उसमें शाहनवाज जी वहां से बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी राज्य के किसी क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो, मैं इसके लिए भी तैयार हूं. जनता व पार्टी के विश्वास पर मैं पूरी तरह से खरा उतरुंगा.

जबकि पिछली बार समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा था कि अगर चुनाव लड़ूंगा तो भागलपुर से ही. दूसरे किसी जगह से नहीं लड़ूंगा. शाहनवाज हुसैन द्वारा दिये गये बयान कि चौबे जी ने मुझसे कभी भी टिकट के लिए नहीं कहा के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुङो हंसी आती है. मेरी स्थिति इतनी खराब नहीं हुई है कि, मैं टिकट मांगने शाहनवाज जी के पास जाउंगा. पार्टी ने बिन मांगे चार बार ऑफर दिया था पर, मैं ने मना कर दिया था. शाहनवाज व कोसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ एनके यादव के चुनाव प्रचार के बारे में उन्होंने कहा कि जरूर करूंगा. पार्टी ने जिन्हें अपना प्रत्याशी बनाया, उनके लिए प्रचार करना मेरा कर्तव्य है. चौबे ने डॉ यादव के मामले पर एक और बात कही कि मैं स्नातक हूं नहीं और उनका वोटर भी नहीं हूं. लेकिन मेरी ओर से उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें