28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इंस्पेक्टर के बंद घर से पांच लाख के गहने ले उड़े चोर

फुलवारीशरीफ : डीआइजी विकास वैभव के घर में चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े धावा बोल पांच लाख के गहने और 25 हजार नकदी चोरी कर पुलिस गश्ती की पोल खोल दी.चोर सचिवालय में तैनात स्पेशल […]

फुलवारीशरीफ : डीआइजी विकास वैभव के घर में चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि फुलवारीशरीफ की बिड़ला कॉलोनी में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े धावा बोल पांच लाख के गहने और 25 हजार नकदी चोरी कर पुलिस गश्ती की पोल खोल दी.चोर सचिवालय में तैनात स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर के बंद घर से पांच लाख के गहने और 25 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. चोरी की वारदात बिड़ला कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई है. चोरी की भनक पुलिस चौकी को नहीं मिली.

इस संबंध में इंस्पेक्टर मदन पांडेय ने बताया कि करीब नौ बजे दिन में कार्यालय चला गया. करीब पांच बजे के आसपास उनकी सिपाही भतीजी अंजली विधानसभा से ड्यूटी करके घर लौटी, तो वारदात की जानकारी मुझे मोबाइल से दी. इंस्पेक्टर का पूरा परिवार हाजीपुर के सराय गांव गया हुआ था. इंस्पेक्टर के मुताबिक चोर पीछे बाउंड्री फांद कर घर में घुसे और अलमारी को तोड़ कर पांच लाख के गहने और 25 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे का रॉड और पिलास बरामद किया है.
चोरी की घटना सुन आसपास के लोग भी दंग रहे गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तो पुलिस अधिकारियों का घर भी सुरक्षित नहीं रहा तो आम लोगों का घर कैसे सुरक्षित रहेगा. स्थानीय लोगों ने यह बताया कि पुलिस चौकी निकट में रहते हुए भी गश्ती न के बराबर होती है. आइपीएस प्रशिक्षु सह थानाप्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चोरों के द्वारा छोड़े गये कुछ औजार में लोहे का रॉड, पिलास आदि मिले हैं. सभी औजार को सीज कर लिया गया है. शनिवार को एफएसएल की टीम बुला कर फिंगर प्रिटिंस लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें