भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर में 22 साल के युवक और 36 साल की विधवा के बीच प्रेम संबंध सामने आने पर काफी हंगामा हुआ. लड़के की चाची ने दोनों के बाल काटे और लोगों के साथ मिल कर बाजार में घुमाया. दीपनगर के रहनेवाले युवक अर्जुन और विधवा के बीच पिछले एक महीने से प्रेम संबंध चल रहा था. इसके बाद महिला ने युवक पर शादी का दबाव डाला.
इसके बाद अर्जुन की चाची ने दोनों के सिर के बाल काट दिये. हंगामा बढ़ने पर दोनों को आदमपुर थाना लाया गया. महिला लड़के से शादी के लिए अडिग दिख रही थी. पहले तो लड़का भी तैयार था, पर बाद में वह पीछे हट गया. पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.