Advertisement
सदर अंचल में भी मिलेंगे खेत-खलिहानों के नक्शे
पटना सिटी : खेत-खलिहान व जमीन के नक्शे जिला के सदर अंचल में मिलेगा. पहले यह सुविधा नौ जिलों में थी. इसे बढ़ा कर 12 और जिलों में कर दिया गया है. अब 17 और जिलों में भी यह सुविधा मिले इसकी तैयारी चल रही है. यह बात सोमवार को मानचित्र आपूर्ति व नागरिक सुविधा […]
पटना सिटी : खेत-खलिहान व जमीन के नक्शे जिला के सदर अंचल में मिलेगा. पहले यह सुविधा नौ जिलों में थी. इसे बढ़ा कर 12 और जिलों में कर दिया गया है. अब 17 और जिलों में भी यह सुविधा मिले इसकी तैयारी चल रही है.
यह बात सोमवार को मानचित्र आपूर्ति व नागरिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग में भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार के निदेशक मिथिलेश कुमार मिश्र ने कही. निदेशक ने कहा कि नक्शा लेने के लिए दूर-दराज से आये लोगों को अब धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, साथ ही पीने के पानी के लिए आरओ लगाने का कार्य आरंभ किया गया है.
निदेशक ने कहा कि अभी प्रमंडल मुख्यालय के साथ किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, गया, पश्चिम चंपारण, दरंभगा व सारण समेत अन्य जिलों में यह सुविधा आरंभ कर दी गयी है. कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक मो युनूस ने किया. इस मौके पर संजय पांडे, पंकज कुमार, रतनदीप पांडे समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. निदेशक ने बताया कि कार्यालय को भी अपग्रेड करने का काम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement