पहले पैसे, फिर करते थे लड़कियों की सप्लाइ, ये हुए गिरफ्तार
– कर्मवीर, निवासी स्टेशन रोड, बिहियां, भोजपुर
– नवनीत कुमार, निवासी कटहरी बाग, छपरा.
– किशोर कुमार निवासी गोड्डा, हनुमानगर
– देवाशीष घोष, वेस्ट बंगाल
– सौरभ मंडल, दुर्गा पुर, वेस्ट बंगाल
– गोपाल बांगडी, दुर्गापुर, वेस्ट बंगाल
– राकेश कुमार निवासी हथियाकांड, मनेर
– राजेश घोष, निवासी वेस्ट बंगाल
Advertisement
भंडाफोड़ : पटना में सेक्स रैकेट पकड़ाया, वाट्सएप से चलता था नेटवर्क
पटना : राजधानी के पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का राजीव नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में तीन कमरे के मकान में चल रहे एयाशी के इस धंधे को से पुलिस ने परदा उठाया है. इस दौरान मौके से कुल आठ लोग गिरफ्तार किये गये हैं. जबकि दो युवतियों को […]
पटना : राजधानी के पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का राजीव नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में तीन कमरे के मकान में चल रहे एयाशी के इस धंधे को से पुलिस ने परदा उठाया है. इस दौरान मौके से कुल आठ लोग गिरफ्तार किये गये हैं. जबकि दो युवतियों को मुक्त कराया गया है. पकड़े गये लोगों में पांच लोग इस घिनौने कारोबार से जुड़े लोग हैं जबकि तीन ग्राहक के रूप में पकड़े गये हैं. पुलिस ने इसे बड़ा नेटवर्क बताया है और हाइटेक तरीके से इसे संचालित किया जा रहा था. लड़कियों को कोलकाता से लाकर उनसे धंधा कराया जा रहा था. पुलिस ने कमरे से कंडोम के पैकेट, उत्तेजक टबलेट व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
1000 से लेकर 2000 रुपये तक वसूले जाते थे : सेक्स रैकेट का यह पूरा नेटवर्क इंटरनेट के जरिये संचालित हो रहा था. धंधे से जुड़े दलाल ग्राहकों को वाट्सएप पर लड़कियों की फोटो, कीमत सब बता देते थे. पसंद के हिसाब से 1000 से लेकर 2000 रुपये तक वसूले जाते थे, फिर लड़कियों की सप्लाइ की जाती थी. पहले पेमेंट फिर सप्लाइ. लड़कियों को ग्राहक के साथ भी भेजा जाता था और इस अड्डे पर भी बुलाया जाता था. इसका रेट अलग-अलग था. पकड़े गये लोगों में कोलकाता के लोग भी शामिल हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
मजिस्ट्रेट कॉलोनी में चल रहे इस धंधे की जानकारी पुलिस को आसपास के लोगों से मिली. अक्सर बाहरी लोगों के आने-जाने से आसपास के लोगों को शक था. काफी दिनों तक वॉच करने के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पहले इसका रेकी कराया और फिर गुरुवार की रात डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में राजीव नगर थाने की पुलिस, महिला पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट कॉलोनी में छापेमारी की गयी. इसमें ग्राहक के रूप में कर्मवीर, नवनीत और किशोर कुमार पकड़े गये हैं, जबकि पांच अन्य धंधे से जुड़े लोग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement