पहल. 10 नयी मोटरसाइकिल से सादे लिबास में रेडिंग टीम दूर-दराज इलाकों की करेगी रेकी
पटना : जिला में चोरी-छिपे शराब पीनेवालों की अब खैर नहीं है. मोबाइल रेडिंग टीम अब इन पर नजर रखेगी. यह टीम मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर गलियों और दूर-दराज के इलाकों की रेकी करेगी. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को 10 रेडिंग ऑफिसरों की नयी मोटरसाइकिल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि पहले पुलिस जिप्सी से रेड करने और रेकी करने पर शराबियों को पता चल जाता था. अब मोटरसाइकिल से यह टीम सादे लिबास में रेकी करेगी. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर रेडिंग ऑफिसर वहां पहुंचकर पुख्ता सूचना जुटायेंगे, फिर रेडिंग टीम गिरफ्तारी कर पायेगी.
हर सर्किल में एक मोबाइल रेडिंग ऑफिसर : उत्पाद शाखा द्वारा जिला में 10 सर्किल तय किये गये हैं. हर सर्किल में एक मोबाइल रेडिंग ऑफिसर की तैनाती होगी. ये अफसर अपने-अपने इलाके में गुप्त रूप से चल रही शराब की बिक्री और पीनेवालों पर नजर रखेंगे. राज्यभर में ऐसे लगभग 125 मोबाइल रेडिंग टीम बनाये गये हैं.
47 सिपाही की हुई है भरती : जिले में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए कुल 47 नये सिपाही भरती किये गये हैं. सिपाही की संख्या अब 70 हो गयी है. इनके अलावे 14 एएसआइ, छह एसआइ व छह इंस्पेक्टर जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.
नौबतपुर : पटना पुलिस ने नौबतपुर के पितवास गांव से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराब गांव के एक मकान से मिली है. यहां पर 200 कार्टन शराब बरामद की गयी है. सूचना के अनुसार करीब 2400 बोतल की शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. यह शराब धीरज सिंह के घर से बरामद हुई है. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है लेकिन धीरज सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, वह मौके से फरार हो गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि होली त्योहार को देखते हुए बड़े पैमाने पर शराब को स्टॉक किया जा रहा था.
दरअसल, एसएसपी को सूचना मिली थी कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवास गांव में शराब स्टॉक हो रही है और बेची भी जा रही है. इस सूचना पर एसएसपी ने टीम गठित किया और छापेमारी कर शराब बरामद की है. पुलिस के मुताबिक पितवास गांव में बहुत दिनों से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था, इस क्षेत्र के अनेकों अवैध छोटे शराब कारोबारी यहां से शराब ले जाकर आर्डर के अनुसार मुंह मांगी कीमत लेकर होम डिलीवरी करते थे.80 पाउच शराब बरामद, कारोबारी फरार
गर्दनीबाग : गर्दनीबाग. थाना क्षेत्र के यारपुर में मुसहरी टोले में पुलिस ने छापेमारी की है. यहां अशोक मांझी के घर के पीछे से 80 पाऊच शराब बरामद किया गया है. अशोक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने अशोक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मसौढ़ी : पीपरा थाना के कल्याणचक गांव में बीते रविवार की रात शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसका मेडिकल जांच कराने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि कल्याणचक गांव के 40 वर्षीय गजेंद्र सिंह बीते रविवार की रात शराब पीकर हंगामा कर रहा था. ग्रामीणों ने पहले उसे संभालने की कोशिश की, पर काबू में नहीं आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना िमलने के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी मेडिकल जांच पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी गया, जहां जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया .
छापेमारी में शराब के साथ एक गिरफ्तार. मसौढ़ी : सोमवार की शाम धनरूआ पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने लवाईच से सटे किरानीचक गांव में छापेमारी कर शराब के साथ धंधेबाज राजू मांझी को गिरफ्तार कर लिया.
शराब के नशे में छह लोग गिरफ्तार
पटना. शास्त्रीनगर पुलिस ने शराब के नशे में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी लोग अलग-अलग स्थान से पकड़े गये हैं. इसमें शंभू कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार और डॉक्टर रजीनश कुमार शामिल हैं. सभी का पुलिस ने वेथएनलाइजर से जांच किया और फिर मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार: बिक्रम. रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब निसरपुरा गांव से सुभाष मांझी को पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
शराब जब्त, एक गिरफ्तार
पटना सिटी. बाइपास थाने ने 40 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि बेगमपुर स्थित सीधे बाजार से 40 लीटर देसी शराब के साथ संजय बेलदार को गिरफ्तार किया गया. जो शराब लाकर बेचने का काम करता था.