21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार की हालत गंभीर, चार हिरासत में, जांच जारी मकान के विवाद में मारी गोली

पटना : पीएमसीएच गेट नंबर-2 के पास देर रात लाइफ मेडिको (दवा दुकान) के मालिक अब्दुल राशिद अंसारी (35) पर जानलेवा हमला किया गया. दुकान में घुस कर अपराधियों ने अब्दुल पर गोली चलायी. इस दौरान गोली उनके जबड़े में लगी है. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने अस्पताल में घायल […]

पटना : पीएमसीएच गेट नंबर-2 के पास देर रात लाइफ मेडिको (दवा दुकान) के मालिक अब्दुल राशिद अंसारी (35) पर जानलेवा हमला किया गया. दुकान में घुस कर अपराधियों ने अब्दुल पर गोली चलायी. इस दौरान गोली उनके जबड़े में लगी है. उसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने अस्पताल में घायल का फर्द बयान लिया है और उसके आधार पर हत्या की साजिश रचने और हत्या के प्रयास के आरोप में तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
अभी तक कुल चार लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे दवा दुकानवाले मकान को लेकर मालिक और दुकानदार के बीच का विवाद सामने आया है. दरअसल सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर मसजिद के रहनेवाले अब्दुल राशिद अंसारी अशोक राजपथ में दवा दुकान चलाते हैं. पीएमसीएच गेट नंबर-2 के पास मौजूद लाइफ मेडिको दुकान वाली जमीन मकान सहित बिक चुकी है. इसके बाद से ही मकान मालिक दुकान खाली करने को लेकर अब्दुल पर दबाव बना रहा था. इसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. कई बार दोनों पक्षों में बहस भी हुई है.
अब्दुल राशिद के फर्द बयान के मुताबिक दुकान के ही विवाद को लेकर उसके हत्या का प्रयास किया गया है. हत्या की साजिश रचनेवालों में मकान मालिक दीपू, शकुंतला देवी, अभिषेक समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है.
दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस : दुवा दुकानदार को जान से मारने की पूरी प्लानिंग थी. इसलिए दो अपराधी दुकान पर पहुंचे और करीब जाकर काउंटर पर मौजूद अब्दुल के मुंह में गोली मारी. लेकिन, गोली सीधा लगने के बजाय साइड से जबड़े में लगी. दुकानदार का जबड़ा डैमेज हो गया है. लेकिन, वह खतरे से बाहर है. पुलिस ने आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
45 मिनट तड़पता रहा, नहीं की भरती
पटना. पीएमसीएच में उस समय इनसानियत शर्मसार हो गयी, जब गोली लगे मरीज अस्पताल के गेट पर तड़पता रहा. मरीज का नाम राशिद अंसारी है और वह दवा व्यापारी है. करीब 45 मिनट तक रहने के बाद भी पीएमसीएच के डॉक्टरों ने सर्जन नहीं रहने की बात कह उसे भरती लेने से इनकार कर दिया. बाद में परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गये. जहां, उसका इलाज चल रहा है. प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज की हालत खतरे से बाहर बताया है. इधर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.शुक्रवार दी देर रात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके जबड़े में लगी. अस्पताल नजदीक होने के चलते परिजन उसे पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड ले कर गये. मरीज के साथ उसके बेटा, बेटी सहित कई लोग थे. परिजन लगातार इमरजेंसी के डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे और गंभीर हालत की बात कहीं. लेकिन, डॉक्टरों का कहना था कि वर्तमान समय में सर्जन डॉक्टर नहीं है, ऐसे में अगर मरीज को भरती किया जायेगा, तो हालत और खराब हो जायेगी. इसके बाद परिजन निजी अस्पताल लेकर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें