घोड़ासहन की घटना का कोड वर्ड था जमीन पर कब्जा व कानपुर की घटना का कोर्ड वर्ड था कील-खूंटा.इन्हीं कोड-वर्ड के तहत घोड़ासहन में रेलवे ट्रैक पर आइइडी लगाया गया, जबकि कानपुर में ट्रैक की फिश प्लेट खोल पटना-इंदौर एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त कराया गया था.
इस कोड-वर्ड से नेपाल में गिरफ्तार ब्रजकिशोर गिरि व मोतिहारी में पकड़े गये उमाशंकर पटेल के बीच बातचीत का प्रमाण सुरक्षा एजेंसियों को मिला है. बताया जाता है कि उमाशंकर के पास से एक मोबाइल रिकवर हुआ है. उसके मोबाइल में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित है.