24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर एक मरा, दर्जनभर जख्मी

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बरनी गांव के पास मंगलवार की देर शाम दो वाहनों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ओवरलोडेड टेंपों पर सवार एक की मौत और दर्जन भर यात्री घायल हो गये. इनमें पांच की हालत गंभीर है. इनमें से दो को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर, दुर्घटना के […]

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बरनी गांव के पास मंगलवार की देर शाम दो वाहनों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में ओवरलोडेड टेंपों पर सवार एक की मौत और दर्जन भर यात्री घायल हो गये. इनमें पांच की हालत गंभीर है. इनमें से दो को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर, दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गये.
जानकारी के मुताबिक देर शाम मसौढ़ी से ओवरलोडेड टेंपों यात्रियों को लेकर धनरूआ जा रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक टेंपों पर 15 यात्री सवार थे. इसी बीच बरनी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपों पर सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गये. उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए विभिन्न निजी क्लिनिकों में भरती कराया. मृतक िसंटू कुमार (20) रामनंदन प्रसाद मल्हार का बेटा बताया जाता है.
घायलों में धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (35), बहरामपुर के सुनील भारती की पत्नी पूनम देवी (40), बहरामपुर के ही राजाराम गिरि की पत्नी बेबी देवी (29), नतपुरा के व्यास कुमार की पत्नी निभा देवी(50), मसौढ़ी थाना के बदरीबिगहा गांव के विश्वनाथ प्रसाद(40), सगुनी गांव के स्वर्गीय देवचंद राम का पुत्र नीतीश कुमार (35), फतुहा के मो असलम का पुत्र मो रफिक, नालंदा जिला के चांदी थाना के फरहनपुर गांव के दशरथ प्रसाद की पत्नी निकी देवी (60) व फरहनपुर के ही मनीष कुमार की पुत्री खुशी कुमारी(10) समेत अन्य यात्री शामिल हैं .घायलों में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल थे.
इनमें सिंटू कुमार, खुशी कुमारी, पूनम देवी, विश्वनाथ प्रसाद व मो रफीक शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल सिंटू कुमार व खुशी कुमारी को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. बताया जाता है कि टेंपों का चालक एक पैर से दिव्यांग था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें