सहरसा: सदर थाने के वार्ड-एक स्थित पशुपालन कॉलोनी में आठवीं कक्षा की छात्रा (14) से दो लोगों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. शनिवार को पीड़िता ने महिला थाना में मोहल्ले के ललन यादव व अमन कुमार सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना की रात घर में पीड़िता सहित उसकी दादी व भाई दूसरे कमरे में सोये हुए थे. इसी क्रम में दुष्कर्मी उसके कमरे में प्रवेश कर गये. इसके बाद अमन सिंह लड़की के दादी को बांध पिस्तौल दिखा काबू में करने लगा. ललन पीड़िता को उठा समीप के एक निर्माणाधीन मकान में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया.