28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार लुटेरों ने बंधक बना कर दो लाख रुपये लूटे

वारदात . मोकामा और खगौल के बाद फतुहा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बनाया निशाना पटना/फतुहा : पटना में पेट्रोल पंप को टारगेट किया जा रहा है. मोकामा, खगौल और अब फतुहा में लुटेरों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है. बुधवार की रात फतुहा के नयका रोड के पास मौजूद पेट्रोल पंप पर लुटेराें […]

वारदात . मोकामा और खगौल के बाद फतुहा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बनाया निशाना
पटना/फतुहा : पटना में पेट्रोल पंप को टारगेट किया जा रहा है. मोकामा, खगौल और अब फतुहा में लुटेरों ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाया है. बुधवार की रात फतुहा के नयका रोड के पास मौजूद पेट्रोल पंप पर लुटेराें ने घटना को अंजाम दिया है.
दो बाइकों सवार चार हथियार लैस लुटेरे पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां पर मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया. लुटेरों ने उनकी पिटाई की और उनके पास मौजूद दो लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों के भागने के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाया और पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है. मामला दर्ज कर लिया गया है.दरअसल फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास पेट्रोल पंप से बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये हैं. दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने नयका रोड स्थित शुभकामना पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात कर्मचारियों को बंधक बना कर दो लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पर लुटेरे हाथ नहीं आये. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए फतुहा, खुसरूपुर और दनियावां पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है.
दुल्हिनबाजार. बुधवार को थाना क्षेत्र के नरमा गांव में बच्चों को खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह प्रखंड के नरमा गांव में दो छोटे बच्चे खेलने के दौरान आपस में उलझ पड़े, जिसको लेकर दोनों के परिजन लाठी डंडे लेकर आपस में जम कर मारपीट की. इस दौरान एक पक्ष की 62 वर्षीया तेतरी देवी, 30 वर्षीय विष्णु साव, 25 वर्षीय नीतीश साव, 14 वर्षीय श्रवण कुमार घायल हो गये. वहीं , दूसरे पक्ष के 65 वर्षीय कृष्णा साव, 60 वर्षीया सुगिया देवी और 18 वर्षीय रवींद्र साव घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज दुल्हिनबाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें