27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी से चार नयी ट्रेनों का परिचालन शीघ्र

हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेसप्रत्येक शनिवार को सीतामढ़ी से रक्सौल तक जायेगी. यह गाड़ी दरभंगा से चल कर 15:25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन रक्सौल 17:15 बजे पहुंचेगी. उक्त ट्रेन प्रत्येक रविवार को रक्सौल से सुबह 3:15 बजे खुलेगी और सीतामढ़ी में 5:05 बजे पहुंच कर दरभंगा के रास्ते हैदराबाद को रवाना होगी.एलटी (कुर्ला) एक्सप्रेसप्रत्येक बुधवार को सीतामढ़ी […]

हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
प्रत्येक शनिवार को सीतामढ़ी से रक्सौल तक जायेगी. यह गाड़ी दरभंगा से चल कर 15:25 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. यह ट्रेन रक्सौल 17:15 बजे पहुंचेगी. उक्त ट्रेन प्रत्येक रविवार को रक्सौल से सुबह 3:15 बजे खुलेगी और सीतामढ़ी में 5:05 बजे पहुंच कर दरभंगा के रास्ते हैदराबाद को रवाना होगी.

एलटी (कुर्ला) एक्सप्रेस
प्रत्येक बुधवार को सीतामढ़ी स्टेशन पर रात्रि के 10:48 बजे पहुंचेगी और जब यहां से खुलेगी तो रक्सौल रात्रि के 1 बजे पहुंचेगी. वही ट्रेन अगले दिन यानी गुरुवार को रक्सौल से शाम 16:30 बजे चल कर 18:20 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी और दरभंगा होते हुए कुर्ला के लिए प्रस्थान करेगी.

सद्भावना एक्स. ( 14018)

प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली- मुजफ्फरपुर होते हुए शाम में 19:50 बजे सीतामढ़ी स्टेशन एवं 22:15 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन गुरुवार की ही रात्रि में 23:45 बजे दिल्ली के लिए चलेगी जो सीतामढ़ी में रात्रि के 1:50 बजे आयेगी और रून्नीसैदपुर-मुजफ्फरपुर होते हुए दिल्ली चली जायेगी.

सद्भावना एक्स.( 14008)

प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर-रून्नीसैदपुर होते हुए शाम के 19:50 में सीतामढ़ी स्टेशन पर आयेगी और यहां से खुल कर 22:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. बुधवार को ही उक्त ट्रेन रक्सौल से 23:45 बजे दिल्ली के लिए चलेगी जो सीतामढ़ी में रात्रि के 1:50 बजे आयेगी और रून्नीसैदपुर होते हुए दिल्ली को प्रस्थान करेगी.

सीतामढ़ी:छौड़ादानो-रक्सौल जंक्शन तक ट्रेन परिचालन की हरी झंडी के साथ तिथि तय हो जाने के बाद इस रूट से चार नयी ट्रेनों के परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यह सभी ट्रेन एक्सप्रेस होगी. अब यात्रियों को महानगरों के लिए ट्रेन पकड़ने दरभंगा, पटना व मुजफ्फरपुर नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि उक्त दोनों स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन के अमान परिवर्तन का काम वर्षो से लंबित था. वह अब पूरा हो चुका है. सीआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है. निरीक्षण रिपोर्ट पर रेलवे ने 22 फरवरी से रक्सौल तक ट्रेन परिचालन की हरी झंडी दी है.

ट्रेन व समय तय, तिथि नहीं
सीतामढ़ी- रक्सौल रूट से चार नयी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर ट्रेन का नाम तय हो गया है. रूट तय है. उक्त ट्रेन किस-किस तिथि को चलेगी, यह भी तय हो चुका है. लेकिन चारो ट्रेनों का परिचालन कब से होगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है. इस संबंध में अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि उक्त एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कब से शुरू होगा.

ट्रेनों का नाम, दिन व रूट तो तय है, लेकिन चारों एक्सप्रेस ट्रेन कब से चलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है. वैसे परिचालन शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है.
एएमआइ हुमायूं, सीनियर डीसीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें