भाजपा की तैयारी शुरू
पूरे प्रमंडल से आयेंगे लोग
पूर्णिया : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा द्वारा घोषित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दस मार्च को पूर्णिया में रहेंगे. इसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. उक्त जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा व पूर्णिया के भाजपा सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने संयुक्त रूप से दी.
उन्होंने बताया कि नमो का यहां आगमन पटना और मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम के बाद होगा. वे यहां 10 मार्च को दिन के 12 बजे भाजपा द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके लिए एक विशाल रैली की तैयारी की जा रही है. नमो के कार्यक्रमकोलेकर भाजपा में एक तरफ जहां सरगरमी बढ़ गयी है, वहीं गांव से लेकर शहर तक इसके लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है. इधर, नमो के कार्यक्रम की खबर से शहर के लोगों में भी कौतूहल बढ़ा है. इस कार्यक्रम में पूरे प्रमंडल के अलावा कई जिलों से भाजपा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है.