Advertisement
दुबई के इंजीनियर के फ्लैट से लाखों की चोरी
शहर में फिर बढ़ी चोरी की घटनाएं, ठंड का फायदा उठा रहे हैं चोर पटना : शहर में चाेरी की घटनाएं फिर बढ़ गयी हैं. ठंड का फायदा उठा कर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना शहर में गांधी मैदान थाने इलाके में दो दुकानों और शास्त्रीनगर इलाके में दुबई में […]
शहर में फिर बढ़ी चोरी की घटनाएं, ठंड का फायदा उठा रहे हैं चोर
पटना : शहर में चाेरी की घटनाएं फिर बढ़ गयी हैं. ठंड का फायदा उठा कर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पटना शहर में गांधी मैदान थाने इलाके में दो दुकानों और शास्त्रीनगर इलाके में दुबई में रहने वाले एक इंजीनियर के फ्लैट में चोरी की घटना प्रकाश में आयी है. इन घटनाओं में चोर लाखों की संपत्ति व गहने ले जाने में सफल रहे.
शास्त्रीनगर थाने के आशियाना-दीघा रोड स्थित फरहान इनक्लेव के 301 नंबर फ्लैट से चोरों ने पांच लाख के गहने व दस हजार नकद चुरा लिये. यह फ्लैट दुबई में कार्यरत इंजीनियर रईस आलम खान का है. वे यहां नहीं रहते हैं. उनकी पत्नी सांदशा रईस यहां रहती हैं.
वे हर्ट की पेसेंट है और बुधवार की रात करीब नौ बजे उसी इनक्लेव के सी ब्लॉक में रहने वाली रिश्तेदार के फ्लैट में सोने के लिए चली गयी थीं. गुरुवार की सुबह जब वह अपने फ्लैट पहुंची, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया और कमरों में सामान बिखरे पड़े थे. साथ ही आलमीरा में रखे करीब पांच लाख के गहने व दस हजार नकद भी गायब थे. खास बात यह है कि उस अपार्टमेंट में गार्ड भी है, फिर भी चोर घटना को अंजाम देने में कामयाब रहे. इसका साफ मतलब है कि यह बात कोई जानता था कि रात में सांदशा अपने रिश्तेदार के फ्लैट में प्रतिदिन सोने के लिए जाती हैं. इस संबंध में रईस आलम खान के भाई अनीस आलम ने चोरी की शिकायत शास्त्रीनगर थाने में की है.
गांधी मैदान थाने के एग्जिबिशन रोड के रानी प्लाजा स्थित लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन एंड इलेक्ट्रिक वर्क्स से चोरों ने लेड ट्यूब लाइट, लाइटर, वायर आदि इलेक्ट्रिक के सामान की चोरी कर ली. दुकान के संचालक चंद्रदीप के अनुसार दस से बारह लाख के सामान चोर अपने साथ ले गये.
बताया जाता है कि चोर दुकान के बेसमेंट में स्थित गोदाम से अंदर घुसे. उस गोदाम में एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ था और उसे रॉड से बंद कर दिया गया था. लेकिन, चोरों ने एग्जॉस्ट फैन व रॉड को हटा दिया और उसके अंदर प्रवेश कर गये. इसके बाद गोदाम में रखे लाखों के सामान को बाहर निकाला और किसी गाड़ी में लेकर निकल गये. खास बात यह है कि चोर अपने साथ दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा व उसके तमाम उपकरणों को भी अपने साथ ले गये.
यह दुकान तीन तल्लों में है. बेसमेंट में गोदाम है, पहले तल्ले पर ऑफिस बना रखा है और दूसरे तल्ले पर भी सामान रखा है. चंद्रदीप ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. वहीं, इसी कॉम्प्लेक्स में पटना ट्रैक्टर नाम के दुकान से भी चोरों ने चोरी की. हालांकि, उस दुकान से चोरों को मात्र छह हजार कैश ही हाथ लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement