27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में छह की गयी जान

जिले में विभिन्न हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी.बिहटा में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दानापुर में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. वहीं,बख्तियारपुर,पटना िसटी,बिहटा व फतुहा में ट्रेन से कट कर चार लोगों की मौत हो गयी. बिहटा : गुरुवार की देर रात बिहटा में […]

जिले में विभिन्न हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी.बिहटा में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दानापुर में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया. वहीं,बख्तियारपुर,पटना िसटी,बिहटा व फतुहा में ट्रेन से कट कर चार लोगों की मौत हो गयी.
बिहटा : गुरुवार की देर रात बिहटा में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने एक की मौत की पुष्टि करते हुए दूसरे घायल की हालत चिंताजनक बतायी. मृतक की पहचान पहचान रायडीह निवासी राजा यादव (24) पिता धुरु यादव के रूप में गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान रायडीह निवासी धीरज यादव (25) पिता डोमन यादव के रूप में की जा रही है.
वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रक को जब्त कर लिया है.
बख्तियारपुर में ट्रेन से गिर कर वृद्ध की मौत
बख्तियारपुर. गुरुवार की सुबह दानापुर- टाटा एक्सप्रेस से गिर कर 70 वर्षीय वृद्ध यात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दया वजीरगंज के कोल्हना गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र शिवकुमार सिंह के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदार के यहां रवाईच गांव जा रहा था. इसी दौरान वह पश्चिमी आउटर सिगनल के समीप ट्रेन से गिर पड़ा. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में करने के साथ ही पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पटना सिटी में ट्रेन से कट युवक की गयी जान
पटना सिटी. गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के काठ पुल के समीप में गुरुवार को अप में आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. गुलजारबाग रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि मृत युवक की पहचान फतुहा थाना के बलवा रायपुर गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र अशोक कुमार सिंह उर्फ बाधो के तौर पर हुई है. .फतुहा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बजरंगबली निवासी वृद्ध की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर बजरंगबली निवासी छेदामी दास गुरुवार की सुबह अहले सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गये थे. शौच से लौटते समय ट्रेन की चपेट में आ गये.
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड मोड़ पर बुधवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार 37 वर्षीय शैलेंद्र कुमार को कुचला दिया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक शैलेंद्र दीघा का निवासी था.
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह गिट्टी का व्यवसाय करता था. बुधवार की देर रात फोन पर सूचना आने पर अपनी बाइक से गोला रोड की ओर गया था. गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने फोन किया कि सड़क दुघर्टना में शैलेंद्र की मौत हो गयी है. पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
महिला की गयी जान
बिहटा. गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के डाउन लाइन पर पोल संख्या 571 / 20 के समीप ट्रेन से कट कर 50 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बिहटा जीआरपी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें