27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के गश्ती दल पर हमले की थी योजना

हवेली खड़गपुर : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के विरोध में नक्सलियों ने बदले की कार्रवाई की योजना बनायी थी. लेकिन वह सफल नहीं हो पायी. नक्सलियों ने शामपुर सहायक थाना के उस लाल रंग के विक्टा पर हमले की रूपरेखा तय की थी, जिससे पुलिस गश्ती करती है. रविवार […]

हवेली खड़गपुर : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के विरोध में नक्सलियों ने बदले की कार्रवाई की योजना बनायी थी. लेकिन वह सफल नहीं हो पायी. नक्सलियों ने शामपुर सहायक थाना के उस लाल रंग के विक्टा पर हमले की रूपरेखा तय की थी, जिससे पुलिस गश्ती करती है.

रविवार की देर शाम खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के समीप चांदवाली स्थान व धपरी के समीप नक्सली घात लगाकर बैठे थे. अफवाहों के बीच पुलिस को ट्रैप करने की योजना बनायी गयी थी. कहीं आग लगने, तो कहीं मोटर साइकिल लुटने की सूचना पुलिस को दी जा रही थी. ताकि गश्ती दल सूचना पर बाहर निकले, तो हमला किया जा सके. इस दौरान बरात वाहन उधर से गुजरी. नक्सली इसे पुलिस वाहन समझ कर गोलीबारी कर दी.

इसमें दो लोग घायल हो गये. बाद में पुलिस ने मोरचा बंदी शुरू की. इस अभियान में एएसपी अभियान नवीन कुमार व एएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह, एसटीएफ व सीआरपीएफ शामिल थे. धपरी के समीप हुई गोलीबारी की घटना में जहां गनगनियां निवासी नवीन सिंह के पुत्र मनीष कुमार घायल हो गया. वहीं कुछ ही दूरी पर गोलीबारी में संग्रामपुर प्रखंड के नवगांय निवासी संजय सिंह के पुत्र कारू सिंह भी घायल हो गया. नक्सली अलग-अलग टुकड़ियों में बंटे थे . नक्सली पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहे थ़े बताया जाता है कि गनगनियां निवासी मनीष कुमार की गाड़ी पर फायरिंग की गयी.

विदित हो कि शामपुर सहायक थाना के पास लाल रंग की विक्टा है और मनीष की गाड़ी भी लाल रंग की ही थी. इसी क्रम में नक्सलियों ने शामपुर सहायक थाना की गाड़ी समझ उस पर गोलीबारी की. जिसमें मनीष को गोली लगी.

नक्सली बंदी का दूसरे दिन भी दिखा असर

हवेली खड़गपुर :भाकपा माओवादी के दो दिनों की बंदी के दूसरे दिन आवागमन प्रभावित रहा. बंद के दौरान बांका, जमुई व लखीसराय के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंद का खासा असर देखा गया. खड़गपुर-जमुई व गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन आंशिक रहा़ जबकि खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर वाहन की आवाजाही कम देखी गयी.

गंगटा, धपरी व रहपुरा के बाजारों पर दूसरे दिन भी बंद का असर देखा गया़ वहीं खड़गपुर बाजार पर बंद का कोई असर नहीं दिखा़ हालांकि इस मार्ग पर जुगाड़ के भरोसे लोग यात्र करने को बाध्य दिख़े वहीं बंदी को लेकर खड़गपुर पुलिस के साथ गंगटा सहायक और शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष राजीव कुमार, शंभु पासवान और मुकेश कुमार अपने संबंधित थाना क्षेत्र की गश्ती करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें