Advertisement
फूड प्रोसेसिंग प्लांट का मंत्री ने किया शुभारंभ
अरवल (ग्रामीण). पहले इस जिले में अशांति और खून खराबा अकसर हुआ करता था. मगर वर्तमान नीतीश सरकार ने इस जिले में काफी विकास के साथ साथ आपसी भाईचारा कायम हुआ है. वर्षो पूर्व इस जिले में शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में दुबक जाते थे. सभी वर्ग के लोग अपने आप को […]
अरवल (ग्रामीण).
पहले इस जिले में अशांति और खून खराबा अकसर हुआ करता था. मगर वर्तमान नीतीश सरकार ने इस जिले में काफी विकास के साथ साथ आपसी भाईचारा कायम हुआ है. वर्षो पूर्व इस जिले में शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में दुबक जाते थे. सभी वर्ग के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे. मगर वर्तमान समय में इन सभी समस्याओं से उपर उठ कर इस जिले के सभी लोग अमन चैन की सांस ले रहे हैं. वर्तमान सरकार ने सभी क्षेत्रों के मधुवन में 20 करोड़ की लागत से फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया गया है. उक्त बाते बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षक मंत्री श्याम रजक ने प्लांट के उद्घाटन के दरम्यान कहा. उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार का ही देन है कि इस सुनसान जगह पर प्लांट लगाया गया . प्लांट को चालू होने से इस इलाके के युवाओं को बेरोजगारी की समस्या के निदान के साथ साथ किसानों को धान बेचने की समस्या का भी निदान होगा. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के कायम होने से इस क्षेत्र के तीन से चार सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह प्लांट ऑटोमेटिक है. मगर इस प्लांट की कम्प्यूटर कृत नहीं किया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके. इस प्लांट को चालू होने से एक मेगावाट बिजली की तैयारी भी किया जायेगा. जिससे जिले में बिजली की संकट भी दूर होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा से बिचारों के साथ समझौता हुआ था. भाजपाई गुजरात मॉडल की चर्चा कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि गुजरात में भंगी मुक्त क्यों नहीं किया गया. गरीबी इतना क्यों हैं. मंदिरों में दलितों को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. माले गांव विस्फोट में आरएसएस का हाथ है वैसे संगठन पर कांग्रेस , प्रतिबंध क्यों नहीं कर रही है. भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू है. उन्होंने कहा कि देश में जब भाजपा और कांग्रेस मुक्त सरकार नहीं बनेगी तो यहां का कल्याण होने वाला नहीं है. कार्यक्रम को अरवल विधायक चितरंजन कुमार, कुर्था विधायक सत्यदेव कुशवाहा, अंजुम आरा, ओम प्रकाश सिंह संतु, डीएम कुंवर गंज बहादुर, एसपी सफीउल हक , जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, जदयू जिला अध्यक्ष सुभाष यादव सहित कई लोग उपस्थित थे . वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार मंटू ने किया. उद्घाटन भाषण के दौरान सभी नेताओं व पदाधिकारियों को चादर, बुके और मुमेटो देकर प्लांट के कर्मियों द्वारा सम्मानित भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement