27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के नाम का बनाया फर्जी शपथ पत्र

मुजफ्फरपुर: जिले में शपथ पत्र बनाने में किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. यहां के नोटरी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मादी के नाम से शपथ पत्र बना दिया. शपथ पत्र बिजली कनेक्शन के लिए बनाया गया है. इस शपथ पत्र में नरेंद्र मोदी […]

मुजफ्फरपुर: जिले में शपथ पत्र बनाने में किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. यहां के नोटरी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मादी के नाम से शपथ पत्र बना दिया. शपथ पत्र बिजली कनेक्शन के लिए बनाया गया है. इस शपथ पत्र में नरेंद्र मोदी का घर वाढ़नगर, जिला मेहसाणा, राज्य गुजरात व पिता का नाम दामोदरस मूलचंद्र मोदी व माता का नाम हीराबेन भी लिखा हुआ है. वर्तमान पता ब्रह्मपुरा दर्शाया गया है.

इससे लगता है कि किसी को भी फर्जी शपथ पत्र बनाना हो तो वह मुजफ्फरपुर कोर्ट में काम कर रहे नोटरी से संपर्क कर सकते है. आसानी से उनका काम हो जायेगा. चाहे आतंकवादी हो या विदेशी नागरिक किसी को भी शपथ पत्र बनाने में कोई

कठिनाई नहीं है. वैसे तो फर्जी शपथ पत्र बनाने की चर्चा लंबे समय से है, लेकिन भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम से भी बिजली कनेक्शन के लिए शपथ पत्र बनाने का मामला अनोखा है. इस शपथ पत्र से एक बड़े फर्जी शपथ पत्र बनाने के गिरोह का खुलासा हुआ है. इस शपथ पत्र में नोटरी का नाम अंजनी कुमार दिया गया है. जो 12 दिसंबर 2013 को जारी किया गया है. वर्षो से इस फर्जीवाड़े का खेल चलने के बाद भी आज तक जिला व पुलिस प्रशासन ने कभी भी इसकी जांच पड़ताल करना उचित नहीं समझा.

नरेंद्र मोदी के नाम पर फर्जी शपथ पत्र बनाया गया है. उस तरह किसी आतंकवादी व विदेशी नागरिक के नाम पर भी शपथ पत्र बनाया जा सकता है, इसलिए फर्जी शपथ पत्र बनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए.

डॉ संगीता शाही
अपर लोक अभियोजक बिहार सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें