पटना:भाजपा विधान मंडल दल के नेता के रूप में सुशील मोदी के जनता दरबार को ले कर भाजपा-जदयू के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने जदयू नेताओं की आपत्तियों पर पलटवार किया है.
उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी के जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ी भीड़ से जदयू के लोग तिलमिला गये हैं.
हालत ऐसी हो गयी है कि विपक्षी नेता के रूप में मोदी के प्रथम जनता दरबार में इतने लोग शिकायत ले कर पहुंचे कि उनके आगे मुख्यमंत्री का जनता दरबार फीका पड़ गया.