पटना: दो नाबालिग लड़कियों के साथ मारवाड़ी आवास गृह से गिरफ्तार गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के महंगे मोबाइल फोन को पुलिस खंगालने में लगी है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को डिप्टी मेयर के मोबाइल फोन में कई लड़कियों के फोटोग्राफ और नंबर मिले हैं. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये सभी लड़कियां कौन हैं और डिप्टी मेयर का उनसे क्या संबंध है.
इसके अलावा मोबाइल फोन का कॉल डिटेल भी पुलिस निकाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि उन लोगों की उस दिन किन-किन लोगों से बात हुई थी. डिप्टी मेयर के अलावा मौके पर पकड़े गये गया के दो वार्ड पार्षद, एक वार्ड पार्षद के पति समेत तीन अन्य लोगों के मोबाइल फोन की भी पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. उधर, पुलिस ने मोतिहारी से जबरन लायी गयीं दोनों लड़कियों का बयान मजिस्ट्रेट रश्मि के न्यायालय में 164 के तहत दर्ज कराया और उसकी कॉपी सीलबंद कर दिया गया.
लड़कियों को भेजने वाली महिला गिरफ्तार
नगर पुलिस ने गया के डिप्टी मेयर को ऐयाशी के लिए लड़कियां सप्लाइ करनेवाली अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अगरवा मुहल्ले की रहनेवाली है. पुलिस ने बुधवार को घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ उसकी छोटी बहन को भी थाने पर लाया गया है.
थाने में अनिता व उसकी बहन से पूछताछ की जा रही है. एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पटना पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. उसके विरुद्ध पटना के कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज है. पटना पुलिस की टीम डिप्टी मेयर के साथ पकड़ी गयी दोनों लड़कियों को लेकर मोतिहारी के लिए रवाना हो गयी. दोनों से अनिता की पहचान करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अनिता को तीन साल पहले रक्सौल जीआरपी ने कुछ संदिग्ध लड़कियों के साथ पकड़ा था. उस वक्त अनिता रक्सौल जीआरपी को चकमा देकर बच निकली थी. अनिता सेक्स रैकेट चलाती है. उसका नेटवर्क काफी लंबा है. नेपाल तक लड़की सप्लाइ करने की बात भी सामने आ रही है. उसके संबंध में पड़ताल की जा रही है.
मालूम हो कि गया के डिप्टी मेयर, दो वार्ड पार्षद, एक वार्ड पार्षद के पति समेत सात लोगों को रविवार की रात पटना के सम्राट होटल व मारवाड़ी आवास गृह से दो लड़कियों के साथ ऐयाशी करते गिरफ्तार था. दोनों लकड़ियों ने पुलिस को बताया था कि मोतिहारी हॉस्पिटल के पास रहनेवाली अनिता देवी को उन्हें जबरन डिप्टी मेयर के साथ पटना भेजा था.