27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कॉलेज के लापता चौकीदार का शव मिला,हंगामा

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के अगवानपुर गांव में निर्माणाधीन एक कृषि कॉलेज के पिछले 27 दिसंबर से लापता एक चौकीदार का शव आज बरामद होने पर आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल अधिकारी के वाहन में आग लगा दी तथा पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिलाधिकारी शशि भूषण कुमार के साथ घटना स्थल पहुंचे […]

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के अगवानपुर गांव में निर्माणाधीन एक कृषि कॉलेज के पिछले 27 दिसंबर से लापता एक चौकीदार का शव आज बरामद होने पर आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल अधिकारी के वाहन में आग लगा दी तथा पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिलाधिकारी शशि भूषण कुमार के साथ घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. अगवानपुर गांव में निर्माणाधीन उक्त कृषि कॉलेज के चौकीदार फूलचंद यादव(50)के पिछले 27 दिसंबर से लापता होने पर उनके परिजनों ने कृषि कॉलेज के भवन का निर्माण कर रहे संवेदक बेचन पर उनका अपहृत करने की आशंका व्यक्त की थी.

पुलिस ने फूलचंद यादव का शव आज कॉलेज परिसर से जमीन खोदकर बरामद किया. बेचन की हत्या कर उसके शव को कॉलेज परिसर में जमीन के नीचे छुपा दिया गया था. फूलचंद निर्माण स्थल की चौकीदारी करने के साथ संवेदक के लिए निर्माण कार्य के वास्ते कारीगरों को भी मजदूरी पर रखा करते थे. फूलचंद का संवेदक के पास करीब डेढ लाख रुपये बकाया हो गया था और वह उसे देने में आनाकानी कर रहा था जिसको लेकर फूलचंद द्वारा स्थानीय स्तर पर पंचायत बुलाने पर संवेदक ने कुछ राशि का उसे भुगतान किया था.

फूलचंद यादव का शव आज बरामद होने पर स्थानीय लोग भडक गए और उन्होंने निर्माण स्थल पर तोडफोड करने के साथ वहां मौजूद एक जेनरेटर और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. हालात को नियंत्रित करने घटनास्थल पहुंचे सदर अनुमंडल अधिकारी पंकज दीक्षित और अपर पुलिस अधीक्षक डा दिलीप कुमार मिश्र पर आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया तथा पंकज के वाहन में आग लगा दी और एक पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया.बाद में जिलाधिकारी शशि भूषण कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार नायक ने अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया. नायक ने बताया कि फरार संवेदक की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें