भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के घटिया जंगल से पिछले 12 दिसंबर को अपहृत दो किशोर सहित तीन लोगों के शव पुलिस ने रोहतास जिले के धनसा घाटी से बरामद कर लिये हैं.पुलिस अधीक्षक रत्नमणि संजीव ने आज बताया कि मृतकों में मडपा पंचायत की मुखिया नैमून बीवी के पुत्र आमिर […]
भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के घटिया जंगल से पिछले 12 दिसंबर को अपहृत दो किशोर सहित तीन लोगों के शव पुलिस ने रोहतास जिले के धनसा घाटी से बरामद कर लिये हैं.पुलिस अधीक्षक रत्नमणि संजीव ने आज बताया कि मृतकों में मडपा पंचायत की मुखिया नैमून बीवी के पुत्र आमिर सुहैल (14, मुखिया के देवर के दो पुत्र सिराज अंसारी (16) और आजाद अंसारी(20)शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में गत 25 दिसंबर को गिरफ्तार किए गये शकील नामक एक व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने रोहतास जिले के धनसा घाटी से तीनों अपहृतों के शव कल बरामद किये.संजीव ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य लोगों मकसूद मियां, रशिद मियां एवं राजेश उरांव को भी गिरफ्तार किया गया और उनके पास से दो बंदूक और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया.
प्रेम प्रसंग को लेकर अपहरण के इस मामले में पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए अपहरणकर्ता मुखिया के पति शब्बीर के मोबाइल फोन पर फोन करके पांच लाख रुपये फिरौती के तौर पर मांग रहे थे.संजीव ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने इन तीनों का अपहरण करने के बाद अगले ही दिन उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके शवों को धनसा घाटी इलाके में फेंक दिया था.