21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद से तालमेल की चर्चा पर भाजपा ने नीतीश पर प्रहार किया

पटना: कांग्रेस के जदयू के बजाय राजद से तालमेल की चर्चा पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए इसे अवसरवादी तालमेल बताया और कहा है इससे उस पर कोई असर नहीं पडेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अब नीतीश को […]

पटना: कांग्रेस के जदयू के बजाय राजद से तालमेल की चर्चा पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए इसे अवसरवादी तालमेल बताया और कहा है इससे उस पर कोई असर नहीं पडेगा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अब नीतीश को लताडकर अब लालू को महत्व देते हुए उनके साथ तालमेल करने जा रही है.भाजपा से नाता तोडने वाले नीतीश के बारे में सुशील ने उन पर जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि नीतीश पिछले छह महीने से कांग्रेस की दरबारी कर रहे थे और यहां तक कि वित्तमंत्री को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय तक छोडने जाने, शहजादा (राहुल) की तारीफ करने और प्रधानमंत्री से धर्मनिरपेक्षता का प्रमाण पत्र लिया.राजद और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने की चर्चा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आज कहा कि इसका उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पडेगा.पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता वर्ष 1990 से कांग्रेस और राजद के गठबंधन को देख रही है और किस प्रकार से राजद, जदयू और कांग्रेस द्वारा बेवकूफ बनाया जा रहा है यह प्रदेश की जनता समझ रही है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन कर लोगों से वोट मांगेगी. वहीं दूसरी तरफ वह जदयू को बिहार विधानसभा में समर्थन दे रही है.पांडेय ने इसे नाटक बताया और कहा कि प्रदेश जनता अगले लोकसभा चुनाव में इन तीनों दलों को लोकसभा चुनाव में देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें