पटना: कांग्रेस के जदयू के बजाय राजद से तालमेल की चर्चा पर भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए इसे अवसरवादी तालमेल बताया और कहा है इससे उस पर कोई असर नहीं पडेगा.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अब नीतीश को लताडकर अब लालू को महत्व देते हुए उनके साथ तालमेल करने जा रही है.भाजपा से नाता तोडने वाले नीतीश के बारे में सुशील ने उन पर जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश पिछले छह महीने से कांग्रेस की दरबारी कर रहे थे और यहां तक कि वित्तमंत्री को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय तक छोडने जाने, शहजादा (राहुल) की तारीफ करने और प्रधानमंत्री से धर्मनिरपेक्षता का प्रमाण पत्र लिया.
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में राजद के साथ गठबंधन कर लोगों से वोट मांगेगी. वहीं दूसरी तरफ वह जदयू को बिहार विधानसभा में समर्थन दे रही है.पांडेय ने इसे नाटक बताया और कहा कि प्रदेश जनता अगले लोकसभा चुनाव में इन तीनों दलों को लोकसभा चुनाव में देगी.