बिहारशरीफ (नालंदा). लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में रविवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यह एकता मार्च स्थानीय गौरक्षणी स्थित संघ कार्यालय से शुरू होकर भराव पर से होते हुए पुल पर, अंबेर, भैंसासुर, हॉस्पिटल चौक और फिर वापस गौरक्षणी परिसर पहुंच कर समाप्त हो गया. एकता मार्च को पूर्व मंत्री सत्यदेव नारायण आर्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस एकता मार्च के आयोजन का उद्देश्य जिस तरह लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया था. ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष को एक सूत्र में बांधना बताया गया. यह कार्यक्रम किसी दल विशेष का न होकर युवाओं, प्रबुद्ध जनों, किसानों, छात्रों एवं मजदूरों की दौड़ थी. इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभायी. खास कर युवाओं में इस दौड़ के प्रति गजब का उत्साह देखा गया. विभिन्न स्कूलों के छात्र भी इस दौड़ में शामिल हुए. आमलोगों ने इस दौड़ में शामिल होकर देश की एकता व अखंडता को प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, जिलाध्यक्ष इ रविशंकर प्रसाद सिंह, नवीन केसरी, जागेश्वर प्रसाद, धीरेंद्र रंजन, विजय कृष्ण, अमित गौरव, अरविंद पटेल, भाजपा वरिष्ठ नागरिक मंच के महानगर अध्यक्ष प्रभात कुमार रूखैयार, अनुग्रह नारायण, चंद्रकांता सिन्हा, सतीश कुमार, पूर्व मेयर दिनेश कुमार, प्रो सरोज कुमारी, राजेश्वर सिंह, केशव प्रसाद, सियाशरण आर्य, रामसागर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजरुन प्रसाद विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, डॉ बच्चू सिंह, रविशंकर मंडल, अमरकांत भारती, रीना कुमारी, सीमा चौधरी, परमानंद सिंह, राजकिशोर प्रसाद, संतोष कुमार, साधुशरण सिंह, श्रवण कुमार सिंह, रामहरि साहू, सरदार प्रताप आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पुण्यतिथि मनी
बिहारशरीफ (नालंदा). लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में रविवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यह एकता मार्च स्थानीय गौरक्षणी स्थित संघ कार्यालय से शुरू होकर भराव पर से होते हुए पुल पर, अंबेर, भैंसासुर, हॉस्पिटल चौक और फिर वापस गौरक्षणी परिसर पहुंच कर समाप्त हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement