ट्रेन से गिर कर मौत
बरौनी (बेगूसराय) . बछवाड़ा-तेघड़ा रेलखंड पर रेलवे केबिन संख्या -15 के निकट 15609 अप अवध-असम एक्सप्रेस से गिर कर लगभग 25 वर्षीय रेलयात्री की मौत हो गयी. जीआरपी, बरौनी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. जीआरपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास से न्यूजलपाईगुड़ी से मुजफ्फरपुर तक का रेल टिकट मिला है. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. रेल पुलिस जांच कर रही है.