पटना : उडीसा और आंध्रप्रदेश में चक्रवात फैलिन के बाद मौसम विभाग के बाढ आने की चेतावनी के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने राज्य के सभी 28 बाढ प्रभावित जिलों में अलर्ट कर दिया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि मौसम विभाग के बाढ आने की चेतावनी के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए राज्य के सभी 28 बाढ प्रभावित जिलों में अलर्ट करते हुए इन जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया गया है. मौसम विभाग के उत्तरी बिहार खासतौर से पडोसी देश नेपाल से सटे जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी किए जाने के मद्देनजर सुपौल जिला में एनडीआरएफ की दो टीमें और दरभंगा और गोपालगंज जिलों में एनडीआरएफ एक-एक टीमें तैनात की गयी हैं.
राय ने बताया कि इसके अलावा बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, जहानाबाद और पटना में एसडीआरएफ की एक-एक टीम की तैनाती की गयी है जबकि एसडीआरएफ की एक रिजर्व टीम को विभागीय मुख्यालय में रखा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यसचिव एके सिन्हा आपात स्थिति प्रबंधन समूह के साथ प्रदेश में बाढ की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाडी में आये चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गत दस अक्तूबर को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियां एवं अपेक्षित सर्तकता के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को दिया था. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि चक्रवाती तूफान के मददेनजर अपेक्षित तैयारियां ससमय की जाये तथा पूर्व सर्तकता बरती जाये ताकि कम से कम क्षति हो एवं जान माल को सुरक्षा प्रदान किया जा सके.
इस बीच बिहार में आज सुबह से ही हवा चलने और रुक-रुक जारी बारिश के कारण दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पडा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में प्रदेश में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.