पटना: राजधानी के प्रतिष्ठित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मौर्यालोक का सौंदर्यीकरण होगा. मंगलवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गयी. इसके साथ ही छठ से पहले हर वार्ड में 25-25 सीएफएल बल्ब लगाने व हार्डिग पार्क से कचरा हटाने का निर्णय लिया गया.
मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने मौर्यालोक परिसर के सौंदर्यीकरण का संलेख प्रस्तुत करते हुए कहा कि काफी दिनों से यह मामला लंबित है. इस योजना को पूरा करने के लिए बुडको सैद्धांतिक सहमति मांग कर रहा है. हालांकि, उसने अभी डीपीआर नहीं दी है. इस पर मेयर ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए कहा कि डीपीआर मिलने के बाद फिर चर्चा करेंगे, जिसमें बुडको के एमडी प्रेजेंटेशन देंगे. त्योहारों को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में 50-50 सीएफएल बल्ब लगाने का संलेख प्रस्तुत किया गया, तो मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि त्योहार के दौरान योजना पूरी नहीं होगी. पहले से लगे बल्ब को ही ठीक करा दें. इस पर 10.80 लाख रुपये खर्च होंगे.
नगर स्वच्छता दल के गठन से संबंधित संलेख को मंजूरी देते हुए मेयर ने कहा कि जिन बाहरी लोगों का नाम जोड़ना है, उस पर दो दिनों का समय दिया जाये, ताकि वार्ड पार्षदों से नाम पर विचार कर लिया जाये. साथ ही ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स के भुगतान से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे गयी. बैठक में स्थायी समिति सदस्य आभा लता, कांती देवी, विनोद कुमार, जय नारायण शर्मा, विनोद यादव भी मौजूद थे.