पटना: इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (आइएचडी) के निदेशक अलख नारायण शर्मा ने कहा कि सुंदर व सुरक्षित शहर के लिए अरबन प्लान का बेहतर होना जरूरी है. सभी तबकों को साथ लेकर चलें. अरबन प्लान व शासन प्रणाली की खामियां हिंसात्मक घटनाओं को जन्म देती हैं.
खास कर पटना जैसे शहर, जो बिना प्लान के बसे हैं, में यह अधिक जरूरी है. आनेवाले कुछ वर्षो में पटना पर लोड और बढ़नेवाला है, क्योंकि बिहार के अन्य शहर विकसित नहीं हो रहे. श्री शर्मा बुधवार को आद्री के सभागार में ‘सेफ एंड इनक्लूसव सिटीज’ विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना में अरबन प्लान को लेकर आइएचडी जल्द सर्वे शुरू करेगा. इसे लेकर कार्यशाला हुई, जिसमें विभिन्न लोगों से परामर्श लिये गये.
पटना के अलावा देश के तीन शहरों अहमदाबाद, गुवाहाटी व दिल्ली में भी सर्वे शुरू हो रहा है. इसमें देखा जायेगा कि कहां-कहां, किन तबकों को कम सुविधा मिली है. स्लम के विकास पर कितना ध्यान दिया गया है. पुलिस प्रशासन कितना चुस्त है. कमजोर लोगों को इंसाफ मिलता है या नहीं आदि. सर्वे में जो भी बातें सामने आयेंगी, उन पर रिपोर्ट प्रकाशित की जायेगी.