पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर उसे मिलने वाली सामान्य केंद्रीय सहायता की राशि वर्तमान की तुलना में घट जाएगी.
पटना में आज राजद, बसपा और जदयू के कुछ नेताओं के भाजपा में शामिल होने के अवसर पर सुशील ने कहा कि सामान्य केंद्रीय सहायता का 9 बटा 16 अनुपात विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त राज्यों के लिए सुरक्षित है जबकि बिहार सहित अन्य सामान्य श्रेणी के राज्यों को शेष बचा हुआ 7 बटा 16 हिस्सा मिलता है जो राज्यों बीच आपस में गाडगिल-मुखर्जी फार्मूला के आधार पर आवंटित किया जाता है.
सुशील ने कहा कि इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बावजूद सामान्य केंद्रीय सहायता मद की राशि वर्तमान की तुलना में घट जाएगी. इस अवसर पर राजद के पूर्व विधायक राम स्वारथ राय, बसपा नेता जनक चमार, और जदयू नेता राजेश सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.