-अमिताभ-
डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी ) : समाहरणालय गोली कांड (11 अगस्त 1998) मामले में दोषी ठहराये गये 15 लोगों को कोर्ट ने आज 10-10 साल की सजा सुनायी . ज्ञात हो कि तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली की अदालत ने दो जून को 15 आरोपियों को दोषी करार दिया था. इस मामले में 73 लोग आरोपी थे लेकिन कोर्ट ने 15 लोगों को दोषी करार दिया है. इन लोगों में दो पूर्व सांसद नवल राय(जदयू),अनवारुल हक (राजद), भाजपा के सीतामढ़ी, परिहार विधानसभा के विधायक रामनरेश यादव और कांग्रेस के शिवहर जिलाध्यक्ष मो असद भी शामिल हैं. इस मामले में 17 वर्षों बाद फैसला आ रहा है.
Advertisement
बिहार सीतामढ़ी समाहरणालय गोलीकांड : दो पूर्व सांसद और एक विधायक सहित 15 दोषी को 10-10 साल की सजा
-अमिताभ-डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी ) : समाहरणालय गोली कांड (11 अगस्त 1998) मामले में दोषी ठहराये गये 15 लोगों को कोर्ट ने आज 10-10 साल की सजा सुनायी . ज्ञात हो कि तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली की अदालत ने दो जून को 15 आरोपियों को दोषी करार दिया था. इस मामले में 73 […]
खास बात यह कि है हाइकोर्ट के आदेश के बाद इतनी जल्दी यह फैसला आ रहा है. हाइकोर्ट ने स्थानीय कोर्ट को मामले में निर्धारित अवधि के अंदर फैसला देने का आदेश दिया था. लेकिन, इस अवधि में मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. इसलिए स्थानीय कोर्ट ने हाइकोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की गयी थी. इस चर्चित मामले में दो पूर्व सांसद समेत 73 आरोपित थे. इनमें से 60 के खिलाफ आरोप गठन किया गया था.
क्या है पूरा मामला : बाढ़ राहत की मांग को लेकर 11 अगस्त 1998 को जदयू व कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट में उग्र धरना-प्रदर्शन किया था. नेता व कार्यकर्ता समाहरणालय परिसर में प्रवेश कर गये थे. स्थिति को गंभीर देख तत्कालीन डीएम रामनंदन प्रसाद के आदेश पर आंसू गैस छोड़े गये.
बेकाबू भीड़ को शांत करने के लिए लाठी चार्ज किया गया था. श्री प्रसाद के आदेश पर पुलिस ने आठ चक्र गोलियां चलायी थी. इसमें पूर्व विधायक रामचरित्र राय, डॉ अयूब, मोनिफ अंसारी, महंत मंडल व रामपरी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. मामले में पूर्व सांसद नवल किशोर राय, मो अनवारुल हक व राजद नेता मनोज कुमार समेत 73 को आरोपित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement