पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जनता परिवार के विलय को लेकर इसमें अनिश्चितता के कोई बादल नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सही दिशा में है.नीतीश ने कहा कि जनता परिवार की गाडी पटरी पर है और वह अच्छी तरह से दौड रही है.
नीतीश ने कहा कि जनता परिवार की पुरानी पार्टियों में विलय को लेकर कोई संशय नहीं है और इसमें अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. विलय को लेकर आगामी मीटिंग जल्द ही बुलायी जाएगी और सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी.
हाल ही में गंगा प्लान को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गयी बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई. मुलायम सिंह यादव ही जनता परिवार के विलय को लेकर दशा और दिशा के निर्धारण के लिए अधिकृत हैं. नीतीश ने कहा कि 27 मार्च को हमन लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की.
प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से राज्य के विकास के बारे में बातचीत की गयी और यह अच्छी रही. पीएम ने सभी बातों को सुना और इसपर विचार का भरोसा दिया.