पटना: 30 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले की खबरदार रैली होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को आइएमए हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. रैली राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मुद्दों व सवालों को लेकर होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में सामंती व सांप्रदायिक हमलों के खिलाफ पांच सितंबर को पटना में धरना दिया जायेगा. 19 अक्तूबर को अल्पसंख्यक युवाओं की रिहाई को लेकर सम्मेलन होगा.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले माले की ओर से वाम एकता को मजबूत करने को प्राथमिकता दी जायेगी. किसी कारण से वाम एकता बनाना संभव नहीं हुआ, तो समान विचारधारावाले समाजवादी दलों के साथ गंठबंधन पर विचार किया जायेगा. उन्होंने फिलहाल राजद के साथ किसी तरह के राजनीतिक समझौते से इनकार किया. साथ ही जदयू के साथ जाने के प्रश्न को असंभव करार दिया.
उन्होंने कहा कि जदयू सत्ता में है, ऐसे में जनता के सवालों को लेकर जारी संघर्ष में उसी से सीधी टक्कर है. श्री भट्टाचार्य ने महंगाई, डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होते जाने, पाकिस्तान के साथ सीधी वार्ता नहीं करने सहित कई सवालों पर केंद्र की खिंचाई की. मौके पर राज्य सचिव कुणाल व राज्य कार्यसमिति के सदस्य राजाराम सिंह ने भी अपने विचार रखे.