पटना: राजधानी सहित बिहार के कई जिलों में बुधवार की देर रात तेज आंधी के साथ बरसात हुई, लेकिन इसका असर गुरुवार की सुबह देखने को नहीं मिला. सुबह होते ही तेज धूप ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मॉनसून मजबूत नहीं होगा. बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना बनी रहेगी, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं आयेगी कि एक या दो दिनों तक जोरदार बरसात हो.
एक बार भी मॉनसून अक्ष रेखा बिहार में ठीक से प्रवेश नहीं कर पायी. तीन दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना. बावजूद उडीसा- झारखंड बॉर्डर के समीप से रेखा मध्य प्रदेश की तरफ चला गयी. मॉनसून अक्ष रेखा पाकिस्तान,यूपी व बिहार होते हुई बंगाल की खाड़ी तक जाती है.
इस कारण उन जगहों पर अच्छी बरसात होती है, लेकिन इस इस बार मॉनसून अक्ष रेखा पाकिस्तान, राजस्थान, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व ओडिशा की तरफ से झुकते हुई बंगाल की खाड़ी तक गयी है. इस कारण सेंट्रल इंडिया में अच्छी बारिश हुई, लेकिन बिहार व झारखंड में नहीं हुई है.