मुजफ्फरपुर: गोरखपुर से मुजफ्फरपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की रात एक युवती के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद ट्रेन से ही दोनों आरोपितों को स्कॉर्ट पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को देर शाम जेल भेज दिया गया. वहीं पीड़िता का मेडिकल जांच करा कर बयान दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, सहरसा के सौर बाजार की रहने वाली रोमा (काल्पनिक नाम) अपनी बहन व जीजा के साथ हरियाणा में रहती थी.
तबीयत खराब होने पर वह अपने जीजा के साथ काम करने वाले मोतीपुर निवासी उमाशंकर के साथ हरियाणा से सहरसा जननायक एक्सप्रेस से लौट रही थी. मंगलवार की रात गाड़ी जब बगहा स्टेशन पहुंची, तो उमाशंकर पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरा. इसी बीच ट्रेन को खुलते देख रोमा भी ट्रेन से उतर गयी.
दोनों मुजफ्फरपुर आने वाली 55030 सवारी गाड़ी में सवार हो गये. उस समय ट्रेन के डिब्बे में उन दोनों के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे. ट्रेन में बैठते ही रोमा ने जननायक एक्सप्रेस छूट जाने को लेकर उमा शंकर से बातचीत कर रही थी, तभी पूर्व से बोगी में बैठे दोनों युवक भी रोमा को झांसा देते हुए उमाशंकर को डांटने लगे. इसी बीच दोनों ने रोमा के साथ जबरदस्ती चलती ट्रेन में दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देकर दोनों ने उसे चुप रहने की धमकी दी. लेकिन चकिया स्टेशन पर उस बोगी में स्कॉर्ट पार्टी के पहुंचने पर रोमा ने दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. ट्रेन में रोमा के निशानदेही पर स्कार्ट पार्टी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सुबह 6 बजे के करीब स्कार्ट पाटी रोमा व दोनों आरोपित को लेकर जीआरपी मुजफ्फरपुर पहुंची.
दोनों आरोपितों की पहचान समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना के उदयपुर कॉलोनी निवासी आजादी लाल वर्मा व अमृत लाल वर्मा के रूप में हुई. दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई हैं. आजादी लाल आटा चक्की चलाता है. वही अमृत बाइक मरम्मती का काम करता है. दोनों अपनी बहन के यहां से लौट रहे थे. रोमा का जीआरपी में बयान दर्ज करने के बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. उसने बताया कि उसके जीजा हरियाणा में चाय की दुकान चलाते हैं. देर शाम पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.